हनुमान जी अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता है: रागिनी अवस्थी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। हनुमान जी को संत सेवक बताने पर हनुमान सेना ने जताया आक्रोश,
हनुमान सेना की प्रदेश अध्यक्ष रागिनी अवस्थी ने अहमदाबाद में स्वामी नारायण संतों द्वारा हनुमान जी को स्वामी नारायण संतों के आगे नीचा दिखाने की हरकत का विरोध किया है ।
उन्होंने कहा हनुमान जी अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता है उनको इस तरह दर्शना सनातन का अपमान है
रागिनी जी ने बताया कि आजकल सनातन का अपमान करना फैशन बन गया है जिसे देखो मुंह उठाकर कुछ भी बोल देता है कर देता है
देश में हिंदूवादी सरकार होने के बाबजूद आजतक ऐसा कोई कठोर कानून नही बना जिससे ऐसा करने से पहले अपराधी हजार बार सोचे
रागिनी जी इसके बारे में राष्ट्रीय संयोजक यू एस राना एवम महंत श्री विद्यादास महाराज को अवगत कराया
जिन्होंने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
महंत विद्यादास की श्री हनुमान सेना के राष्ट्रीय संरक्षक तथा किसकंधा अंजनी पर्वत पर स्थित हनुमान जन्म स्थली के महंत हैं।
महंत जी ने कहा आजकल जन्मस्थली के नाम पर भी फर्जी लोग चंदा इकट्ठा करने में लगे हैं उन्होंने इसके लिए दिल्ली आकर विधिक जानकारी ली तथा भविष्य इस पर आंदोलन कर दोषियों को दंडित करने की मांग भी की है।