हरदोई जनपद से सर्वाधिक नामांकन,हेलो इंस्पायर हेल्पलाइन 9415664679

Pradeep kumar singh
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ मंडल में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना-2023-24 में अधिक से अधिक नामांकन करवाए जाने के उद्देश्य से कल से पुनः खोली जायेगी *हेलो इंस्पायर हेल्पलाइन (9415664679)*
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय (जे0 डी0 माध्यमिक कार्यालय) शिक्षा भवन लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक (जे0डी0माध्यमिक) लखनऊ मण्डल *डॉ0प्रदीप कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व् मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार के संयोजन में पुनः   दिनांक 28 अगस्त 2023(सोमवार) से 29 अगस्त 2023 (मंगलवार) सिर्फ़ दो दिन दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक *हेलो इंस्पायर हेल्पलाइन 9415664679*  
 खुली रहेगी जिस पर लखनऊ मण्डल के समस्त 6 जनपदों लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव,रायबरेली, सीतापुर से कोई भी प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या,शिक्षक/शिक्षिका,अभिभावक,छात्र/छात्रा,इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन करने से सम्बन्धित सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं,आपके शंका समाधान के लिए हेलो इंस्पायर हेल्पलाईन के निर्देशक *डॉ दिनेश कुमार* हेल्पलाइन पर उपस्थित रहेंगे। 
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है- 
 *उत्तर प्रदेश में लखनऊ मण्डल के हरदोई जनपद से सर्वाधिक नामांकन,मण्डल से कुल 2703 नामांकन*

25 अगस्त दोपहर तक लखनऊ मण्डल के जनपदों से नामांकन की स्थिति 
हरदोई-715
लखीमपुर खीरी- 542
सीतापुर- 488
उन्नाव- 482
लखनऊ- 262
रायबरेली- 214
(टोटल-2703 नामांकन)
डॉ दिनेश कुमार मण्डलीय  विज्ञान प्रगति अधिकारी ने कहा कि  लखनऊ मण्डल के सभी 6 जनपदों से नामांकन की रफ़्तार बढ़ी है,18 अगस्त तक जहां कुल नामांकन 1000 (एक हजार) थे वहीं 25 अगस्त को ये आंकड़े 2703 हो गए,अन्तिम तिथि तक निश्चित रूप से लखनऊ मण्डल से सर्वाधिक नामांकन करवाने के लिए ही हैलो इंस्पायर हेल्पलाईन खोली जा रही है।

Share this story