हिंदी में लिखी मैनेजमेंट विषय की पुस्तक का हुआ विमोचन

Hindi pustak vimochan
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का प्रयास माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में तेजी से चल रहा है। इस क्रम में प्रबंधन विषय की बाइलिन्गुअल पुस्तक लिखी गयी है।

जिसका गुरूवार को प्रतिकुलपति प्रो0 मनीष गौड़ और कैश के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक ने विमोचन किया। विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 रवि कुमार शर्मा की लिखी पुस्तक मानव संसाधन प्रबंधन के मूल सिद्धांत हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है।

ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए यह पुस्तक काफी मददगार सिद्ध होगी। विमोचन के मौके पर प्रति कुलपति प्रो0 मनीष गौड़ ने कहा कि तकनीकी विषयों की हिंदी में लिखी पुस्तकें बेहद कम है। एनईपी के तहत शिक्षकों को पुस्तकें हिंदी में लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीण छात्रों को विषय समझने में आसानी होगी। कहा कि यह पुस्तक अन्य शिक्षकों को भी हिंदी लेखन के लिए प्रेरित करेगी। कहा कि कई अन्य पुस्तकें पाइपलाइन में है। इस मौके पर डाॅ0 रवि कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे

डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फाॅर एडवांस स्टडीज के एमटेक छात्रों के चेहरे गुरूवार को टैबलेट पाकर खिल गये। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना डिजि शक्ति के तहत माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में संस्थान के 29 छात्र-छात्राओं को निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक ने टैबलेट वितरित किया। इस मौके पर संयोजक डाॅ0 अनुज कुमार शर्मा ने कहा भी अन्य छात्रों को भी जल्द टैबलेट दिया जाएगा। टैबलेट का प्रबंधन छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी गौरव राय ने किया। संचालन अरूण सिंह यादव ने किया।

 छात्रों ने ब्लूटूथ और वायरलेस सिस्टम को जाना
 
डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और सीडेक की ओर से आईओटी पर चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन गुरूवार को एससी एसटी छात्रों को आईओटी में वायरलेस तकनीकी ब्लूटूथ, आईओटी डाटा एक्सचेंज प्रोटोकाॅल आदि की जानकारी विशेषज्ञों दी। वहीं आईओटी एप्लीकेशन का डेमो भी दिया गया। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन सीडेक के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुर्यांश धाकरे और शेख आसिफ ने छात्रों को आईओटी के वायरलेस सिस्टम की जानकारी साझा करने के साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया। डीन टेªनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 अरूणिमा वर्मा ने कहा कि छात्रों को इस कार्यशाला से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस मौके पर प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी, हरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this story