हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित

लखनऊ।पर्वतारोही अभिनीत को उत्तर प्रदेश लखनऊ के राजभवन में आज महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित किया। हरदोई के सांता गांव के एक किसान परिवार में जन्मे अभिनीत ने जिले का गौरव बढ़ाया है।
पर्वतारोही अभिनीत ने केदारकंठा ट्रेक पीक पर चढ़ाई करके प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की जिस के लिए पर्वतारोही को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड बनाया है, इसकी सराहना करते हुए महामहिम राज्यपाल ने पर्वतारोही को बधाई दी और जीवन में इससे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
पर्वतारोही को महामहिम राज्यपाल ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड का मेडल पहनाकर बधाई दी। पर्वतारोही ने हॉल ही में तपोवन ट्रेक पर पर्यावरण संरक्षण का बैनर फहराकर देश को पर्यावरण बचाओ अभियान का संदेश दिया इसके लिए राज्यपाल ने बहुत ही अच्छा बताया और उन्होंने कहा कि प्रकृति को हम सब लोंगो को मिलकर के बचाना चाहिए तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे।पर्वतारोही अभिनीत ने राज्यपाल से सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
पर्वतारोही अभिनीत एक कृषक परिवार से संबंधित है पर्वतारोही हरदोई के एक छोटे से गांव सांता में निवास करते हैं। पर्वतारोही ने कई भारतीय चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश प्रदेश को गौरवांवित किया है पर्वतारोही नेे हाई स्कूल गांधी इंटर कॉलेज बेनीगंज , व इंटर राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज बालमऊ , स्नातक पटेल महाविद्यालय पतसेनी बालमऊ हरदोई से किया है। वर्तमान की पढ़ाई डॉ बी आर अम्बेडकर आई टी आई लखनऊ से कर रहे हैं। पर्वतारोही का सपना है कि वो विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके देश प्रदेश का नाम रोशन करना है. उसके बाद वो सातों महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों पर भी चढ़ाई करके देश का तिरंगा फहराना है।