माननीय न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने एलपीएस शिक्षकों को किया सम्मानित

Teachers day program celebration in lucknow public school
 Happy teachers day

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज ने विनम्रखण्ड, गोमतीनगर शाखा में अपना 41वां शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मा0 दिनेश माहेश्वरी, अति विशिष्ट अतिथि सुमन माहेश्वरी, संस्थापक महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह व निदेशक हर्षित सिंह ने 100 ऐसे प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व एकाउण्टेन्ट्स को सम्मानित किया जो निष्ठापूर्वक 20 वर्ष व 30 वर्ष से अधिक समय से सेवाएं दे रहे हैं।  सभी शाखाओं में सभी शिक्षकों को एक दिन पूर्व सम्मानित किया गया तथा बेस्ट टीचर, बेस्ट सपोर्टर, फुल अटेंडेंस, ऑल राउण्डर  के पुरस्कार दिए गए। इस प्रकार से प्रबंधतंत्र ने शिक्षक दिवस के अवसर पर करीब 1200 शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगभग 1 करोड़ रूपये के विभिन्न आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, 'सीखना एक प्रकार की खुशी है जो आपके व्यक्तित्व को निखारती है और आपको कल के सर्वश्रेष्ठ से बेहतर बनाती रहती है। यहां उपस्थित सभी शिक्षकों को, मैं बधाई देता हूं, क्योंकि आप हमारी भावी पीढ़ी का पोषण और निर्माण करते हैं। शिक्षकों को शिक्षा के भारतीयकरण को वैश्विक दृष्टिकोण के साथ जोड़ना चाहिए। शिक्षा को वैश्विक परिप्रेक्ष्य को शामिल करते हुए , हमारी संस्कृति और इतिहास का सम्मान करना चाहिए।'सम्मान समारोह में  विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राकेश चौधरी, प्रोफेसर मानव सिंह, पूर्व सदस्य विधान परिषद कान्ति सिंह, एमडी सुशील कुमार, डायरेक्टर्स नेहा सिंह, गरिमा सिंह व शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी, सभी शाखाओं की प्रधानाचार्यायें व पूरा शिक्षक समुदाय उपस्थित रहा। शिक्षक-शिक्षिकाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं विशेष रूप से डा0 एस. पी. सिंह के जीवन पर आधारित नाटक “सिंह साहब“ ने सभी का मन मोहा।

Share this story