माननीय राष्ट्रपति ने ए के टी यू के स्टार्टअप का लिया जायजा

AKTU innovation hub

 नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का नोएडा में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने गुरुवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से शो में में 30 स्टार्टअप के लगाए स्टॉल का भी जायजा लिया। माननीय राष्ट्रपति को ए सी एस एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद ने स्टार्टअप की जानकारी दी।

AKTU innovation hub

इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी स्टार्टअप की जानकारी ली। आपको बता दें कि शो में इन्नोवेशन हब के नेतृत्व में प्रदेश के सरकारी एवं अनुदानित और प्राइवेट कॉलेज के इनक्यूबेशन सेंटर्स के चुनिंदा 30 प्रोडक्ट वाले स्टार्टअप को प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है। शो में देश ही नहीं दुनिया की बड़ी कंपनियों और खरीदार शिरकत कर रहे हैं। जिससे इन स्टार्टअप को वैश्विक रूप से पहचान मिलने में मदद मिलेगी।

यह आयोजन 21 से 25 सितंबर तक चलेगा। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में वित्त अधिकारी श्री सुशील कुमार गुप्ता, डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित इनक्यूबेशन सेंटर्स के मैनेजर सहित अन्य लोग भागीदारी कर रहे हैं। शो के दूसरे दिन इनोवेशन हब नॉलेज सेशन मे प्रतिभाग करेगा जिसमे प्रदेश मे नवाचार को बढ़ावा देने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही पहल की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Share this story