एसआर ग्रुप में 2022 के पास आउट रैंक प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को  गैलेक्सी टैब देकर किया गया सम्मानित 

SR Global
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने 2022 बैच के पासआउट छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें पुरस्कार के रुप में गैलेक्सी टैब प्रदान किया जिसमें नीतू यादव रोल नंबर 18485 54072 बायोटेक्नोलॉजी संकाय के 2022 पासआउट अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी आठवीं रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा थी जिन्होंने अपना कैरियर क्लिनिकल रिसर्च के क्षेत्र में बनाना तय किया है एसआर ग्रुप की तरफ से छात्रा को आगे बढ़ने के लिए हर संभव  तकनीकी गैर तकनीकी मदद करने  के लिए आश्वस्त किया गया।

SR Global.
 इसी क्रम में एसआर ग्रुप के कृषि इंजीनियरिंग की छात्र सागर राज पुत्र एम.एम.मनोज रोल नंबर 1904 850 809 05 को 2022 के पास आउट छात्रा को अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 6वी रैंक प्राप्त करने पर एवं अर्पित सिंह पुत्र विनय प्रताप सिंह रोल नंबर 19048 5080 9902 अब्दुल कलाम टेक्निकल इंस्टीट्यूट में चौथी रैंक प्राप्त कर दोनो ही लोग आई.आई.टी बीएचयू से एम टेक. पाठ्यक्रम में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Share this story