मानवाधिकार सुरक्षा भारत संगठन ने जर्जर सड़क बनवाने की मांग की
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई।आज मानवाधिकार सुरक्षा भारत के जिला महासचिव तौसीफ खान के द्वारा कस्बा शाहाबाद में महुआटोला चुंगी से लेकर दिलाबरपुर तक जर्जर सड़क और महुआटोला चुंगी नाले पर जो पत्थर पड़े थे बह बहुत बुरी तरीके से टूट गए है, जिसमे अक्सर कोई न कोई कार, ई रिक्शा, एवम भारी वाहन उसमे फंस जाते है।
मुख्य चौराहा होने के कारण वहां पर कॉफी भीड़ भाड़ बनी रहती है और कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका लगी रहती है। इसी मांग को लेकर आज उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई टूटे हुए पत्थर की जगह पर जल्द से जल्द नए पत्थर डलवाए जाए तथा रोड को भी जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे कोई बड़ा हादसा न होने पाए और निकलने वाले राहगीरो को आसानी हो सके।
तहसील अध्यक्ष मो, कलीम , तह० उपाध्यक्ष फिरोज अहमद, और नगर महासचिव मुदस्सिर अंसारी
महुआटोला निवासी शकील खा, असद हुसैन खान, सुहेल खां, राजकुमार, सुरेश कुमार , नीरज , उस्मान खान ,शान आदि लोग मौजूद रहे।