किसी उदास चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो दिवाली है:एनसीसी अधिकारी मेजर(डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी 

Navyug kanya
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के साथ-साथ स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग एवं *वोकल फॉर लोकल* के लिए अपील की गई I
प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी प्रकार से सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया I 

Ncc

कार्यक्रम संयोजक एनसीसी अधिकारी मेजर(डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने बताया कि विगत कई वर्षों से महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स रैली, पोस्टर, स्लोगन तथा व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से जन सामान्य को इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील के साथ-साथ स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित कर रही हैं I हमारा एक सार्थक कदम एक नई सोच को पहल दे सकता है I 

Ncc
इस अभियान में कैडेट अंजली राय, दिव्यांशी, गौरवी, खुशी त्रिपाठी, ललिता, नैंसी, प्रियंका यादव, शिवानी पाल, श्रेया गुप्ता,सुहानी झा,स्वीटी, युक्ता, कल्याणी, खुशी , रोशनी थापा, रूपा, सुप्रिया, श्रुति, वर्षा यादव,अनामिका, बुशरा, जानवी,महिमा,प्रियांशी, रुचि, शीलू, शिवांशी, श्रेया शुक्ला, श्रेया यादव, सिद्धी, माया, प्रिय, रेशमा, निष्ठा, माही ज्ञानवी, दिव्या  समेत बड़ी संख्या में कैडेट्स ने मिट्टी के दीयों को खूबसूरती से सजाया जिसे उन्होंने छोटे दुकानदारों से खरीदा ताकि वह और उनका परिवार भी दीपावली की खुशियां मना सकें I 
 इसके अतिरिक्त कैडेट्स ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के अंतर्गत घर में पड़े अनुपयोगी लगने वाले सामान से दीपावली  के लिए खूबसूरत सजावट के सामान  बनाए I
इस आयोजन में 19 बटालियन एनसीसी से हवलदार सत्यमूर्ति भी सम्मिलित रहे I

Share this story