विवेचनाओं के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं

Vivechna ke liye training
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। उ०प्र० पुलिस मुख्यालय के अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद प्रेक्षागृह में साइबर क्राइम वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र, विशेष पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ रहे। विशिष्ट अतिथि एन0 कोलान्चि पुलिस उपमहानिरीक्षक, साइबर क्राइम उ0प्र0 एवं अतिथि वक्ताओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार से आईसी के नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह द्वारा साइबर अपराध से संबंधित विवेचना में साक्ष्य संकलन, डाटा विश्लेषण तथा तकनीकी साक्ष्य को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर साइबर अपराधियों को सजा दिलाने के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं। प्रो० त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक साइबर काइन द्वारा जाब फॉड से संबंधित कैसो में क्रिप्टो करेंसी का प्रयोग होने पर विवेचना से संबंधित पहलुओं पर केस स्टडी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी।

Training for investigation

कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये अन्य वक्ता अर्जुन विजय 1 CO-Founder & Chief Operating Officer of Giottus Crypto Currency Exchange,  हरीश बी०वी० CO-Founder, Director at Unocoin,  सुमित पटेल क्रिप्टो करेंसी विशेषज्ञ व रचित अग्रवाल, Data Science & Analytics Team at Merkle Science द्वारा क्रिप्टो करेंसी से संबंधित । किप्टो माइनिंग, किष्टों वर्चुअल / फिजीकल वेलेट, ब्लाक चेन विशलेषण टूल्स तथा क्रिप्टों से संबंधित | विवेचनाओं के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ० एम० पी० सिंह अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों से साइबर नोडल अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस । उपाधीक्षक, निरीक्षक एवं परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों के निरीक्षक एवं उ0नि० सहित कुल 200 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share this story