वाणिज्य बंधु की बैठक में आदर्श व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग द्वारा 2017-18 वर्ष की बड़ी संख्या में गलत तरीके से नोटिसे भेजे जाने का मुद्दा उठाया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में वाणिज्य बंधु की बैठक आयोजित हुई बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के क्रांति अध्यक्ष संजय गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ट्रांसपोर्ट की अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम मुख्य रूप से मौजूद रहे संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी महोदय के सामने राजधानी के व्यापारियों की अनेक समस्याओं को रखा जिलाधिकारी दें समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा बैठक मे उठाए गए विषय:-
1.जी एस टी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 की नोटिस ज्यादा संख्या में व्यापारियों को आ रही हैं और ज्यादातर मामलों में , ITC क्रेडिट के 9 महीने के टोटल में से कुछ महिने की ITC क्रेडिट हटा देने की वजह से टैक्स चोरी की नोटिस भेजी जा रही है। जिसका रिकॉर्ड व्यापारियों के पास मौजूद है। विभाग के पोर्टल पर लास्ट डेट 02/09/2023 दी गई थी। परंतु पोर्टल पर 01/09/2023 से जवाब दाखिल हो नही पा रहा है। जिसका कोई प्रूफ व्यापारी बता नही सकता और लास्ट डेट निकल जाने के बाद पोर्टल पर जवाब दाखिल करने का प्राविधान नही है।
2.अकबरनगर अयोध्या रोड पर कई वर्षों से व्यापार कर रहे व्यापारियों को लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की खाली करने हेतु नोटिस भेजी जा रही है ऐसी स्थिति में वहां पर व्यापार कर रहे सैकड़ो व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है अतः आपसे निवेदन है कि इन व्यापारियों को इनके द्वारा व्यापार किये जा रहे स्थलों को उनके पक्ष में फ्री होल्ड कर राजस्व प्राप्त कर, ऐसी कोई व्यवस्था बनाये जिससे यह व्यापारी नियमित हो सके
3. रायबरेली रोड स्थित एल्डिको प्लाजा, हाईवे प्लाजा के पास अस्थाई अतिक्रमण है, कब्जा करने पर सुविधा हेतु नाले पर ही हनुमान जी का मंदिर बना दिया गया है मंदिर के सहारे लोग कब्जा कर रहे हैं अतः आपसे निवेदन है कि मंदिर को साथ सम्मान किसी उचित स्थान पर बनाया जाए इस हेतु उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से मंदिर का पूरा खर्चा उठाने को तैयार है तथा मंदिर के बहाने कब्जे को हटाया जाए एवं वहां पर जो कि ग्रीन बेल्ट घोषित है ग्रीन बेल्ट को बहाल किया जाए एल्डिको प्लाजा हाईवे प्लाज़ा के पास मार्ग प्रकाश की व्यवस्था नही है अतः मार्ग प्रकाश व्यवस्था को ठीक किया जाए इसके अतिरिक्त वहां पर शौचालय एवं मूत्रालय की बड़ी आवश्यकता है अतः महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट एवं एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने की कृपा करे तथा एल्डिको पुलिस चौकी भी मुख्य हाइवे पर रखी है जिसके वजह से असुविधा होती है व्यापारी अपने प्लाजा मे उचित स्थान पर पुलिस चौकी के लिए जगह देने को भी तैयार है अत: पुलिस चौकी का भी स्थांतरण करवाने की कृपा करे
4.कपूरथला प्रगति बाजार के पास पिंक टॉयलेट एवं सार्वजनिक शौचालय की अत्यधिक आवश्यकता है जिसके लिए कई बार संगठन द्वारा पत्र भी लिखा जा चुका है किंतु अभी तक नहीं बन पाया है कृपया इस हेतु सहयोग करने की कृपा करें
5. राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के शस्त्र व्यापारियों के सामने जिला प्रशासन द्वारा शस्त्र लाइसेंस सामान्य रूप से ना बनाए जाने के कारण शस्त्र की बिक्री में अत्यधिक गिरावट आ गई है तथा वरासत के मामले भी बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के कार्यालय में लंबित है अतः इन दुकानों पर जो लोग अपने परिजनों का शस्त्र जमा करते हैं उनके द्वारा किराया देने में भी आनाकानी की जाती है ऐसे में इन व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है अदा नए लाइसेंस तीव्र गति से जारी किए जाने की कृपा करें तथा साथ ही साथ इन शस्त्र व्यापारियों को उनके व्यावसायिक स्थल पर अन्य कोई व्यापार करने की भी अनुमति दी जाए जैसे दवा आदि ताकि यह व्यापारी अपना जीविका चला सके।