नववर्ष में जय प्रभा कुटीर छीतेपुर के परिसर में मोबाइल हेल्थ वैन ने मरीज देखकर दवा बांटी

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

 शाहजहांपुर। विनोबा सेवा आश्रम गत कई माह से जनपद शाहजहांपुर के भावलखेड़ा ब्लॉक में चलता फिरता अस्पताल (मोबाइल हेल्थ वैन) वोडोकहार्ट संस्था और कैफ इंडिया ट्रस्ट की आदरणीय उदया बहन अग्रवाल के सौजन्य से संचालित कर रही है।इस वैन द्वारा वर्ष 2023 में 5500 से अधिक मरीजों को एम बी बी एस डाक्टर द्वारा चेक अप कराकर निशुल्क दवाइयां फार्मासिस्ट संजीव सक्सेना द्वारा वितरित की जा चुकी है।  

  आपको यह भी बताते चलें कि  विनोबा सेवा आश्रम को उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के करकमलों द्वारा हुआवे संस्था के सौजन्य से दो मोबाइल हेल्थ वैन मिली थी जिसमें से एक का उपयोग स्वास्थ्य सेवा और दूसरी वैन का सुंदर उपयोग समाज के निरीह लोगों को विभिन्न प्रकार के निशुल्क पैथोलॉजी टेस्ट कराने में प्रयोग की जा रही है जिसे क्षेत्र के लोग बहुत पुण्य का कार्य मान रहे हैं।              आज नए वर्ष का पहला दिन रमेश भइया के पैतृक गांव छीटेपुर में स्थापित सेवाधाम उज्जैन के द्वारा समग्र सेवा प्रकल्प को समर्पित रहा। शिविर का शुभारंभ गांव के पूर्व प्रधान श्री राजेंद्र सिंह जी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर 70 से अधिक मरीजों को डा भूपेंद्र राठौर द्वारा उचित दवा का वितरण किया गया। जिसमें सर्वाधिक संख्या महिलाओं की रही।                    

    आश्रम के प्रबंधक श्री बृजेन्द्र अवस्थी,उपाध्यक्ष  श्री हरवंश कुमार, शिक्षक कु नीरज बहन, रामदयाल मौर्य, प्रसादी,         अमरनाथ गुप्ता ,मुन्ना लाल एवं रघुवीर आदि मौजूद रहे।

Tags