प्रभारी मंत्री  ए.के. शर्मा ने विद्युत विभाग एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यो की की समीक्षा 

AK Sharma

 विद्युत् के सुदृढ़ीकरण के लिए रिवैम्प योजना के कार्यों को जल्द शुरू करायें

गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के अनुरुप सुचारू रूप से बनाये रखे

पेयजल आपूर्ति हेतु निकायों में पानी की टंकी के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए

अधिकारियों को विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का सख्त निर्देश

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के प्रभारी मंत्री व नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा ने जिलाधिकारी कक्ष में जनपद के विद्युत विभाग एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का सख्त निर्देश भी दिया।

  बैठक में  ए0के0 शर्मा द्वारा विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान सख्त निर्देश दिये कि जनपद में विद्युत् के सुदृढ़ीकरण के लिए रिवैम्प योजना के कार्यों को जल्द शुरू करायें। नये नगर निकाय एवं विस्तारित नगर निकायो को ग्रामीण फीडर से अलग करके जल्द नयी शहरी लाइन से जोड़े। गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के अनुरुप सुचारू रूप से बनाये रखे। सभी विद्युत् विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपभोक्ताओं का फोन अवश्य उठायें। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर/पोल को बदलने की कार्यवाही करने का निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत के अन्तर्गत जल निगम द्वारा पाइप लाइन विस्तार के बारे में जानकारी प्राप्त की । अमृत-2 के तहत नयी पानी की टंकी के निर्माण के लिए अभी तक जहां पर जमीन चिन्हित नहीं हो पायी है वहां के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। 

    बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित थे।

Share this story