केनरा बैंक अंचल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

लखनऊ। केनरा बैंक के अंचल प्रमुख आलोक कुमार अग्रवाल महाप्रबंधक ने प्रातः साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण किया गया, इसके पश्चात सभी स्टाफ सदस्यों को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई गई,
इस अवसर पर बैंक के संस्थापक को याद करते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
उपस्थित स्टाफ सदस्यों के बच्चों और कार्यपालकों द्वारा तिरंगे रंग में रंगे गुब्बारे छोड़े गए,
इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों के लिए और छोटे बच्चों के लिए विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभागिता की। संजय पंजियारा के देश भक्ति गीत और नव्या गुप्ता और स्वयं गुप्ता के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन की त्रासदी को भी दर्शाया गया था, जिसका अवलोकन सभी स्टाफ सदस्यों ने किया और उस दिन की पीड़ा को जाना।
इस अवसर पर अंचल कार्यालय लखनऊ के उप महा प्रबंधक द्वय संजय कुमार और लोक नाथ उपस्थित रहे, साथ ही सहायक।महा प्रबंधक मनीष कुमार, अरुण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 1 के क्षेत्रीय प्रमुख अमित कुमार अस्थाना ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को गति दी।