रेलवे दे रहा है 15 रु का एक बॉटल पानी 

Railway neer
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। यात्रियों को उच्च गुणवत्ता परक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा एक और सार्थक प्रयास किया गया जिसके तहत लखनऊ स्टेशन पर पीने के पानी की ओवरचार्जिंग रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिसके अंतर्गत खानपान के प्रत्येक स्टाल पर ठंडे पानी की बोतल रेल नीर को मात्र ₹15 में बिक्री हेतु दोबारा नए स्टिकर लगाकर इनका मूल्य प्रदर्शित किया जा रहा है।

Railway canteen

इसके अतिरिक्त ट्रेन आने पर उद्घोषणा के माध्यम से रेल यात्रियों को इस विषय में जागरूक करते हुए अवगत कराया जा रहा है कि वे सभी रेल नीर पानी की बोतल ₹15 प्रति बोतल के हिसाब से ही खरीदें जिनका विक्रय ₹15 प्रति बोतल सुनिश्चित किया गया है।यात्रियों से अनुरोध है कि रेल संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता हेतु रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर 139 और रेल मदद ऐप द्वारा अपनी शंका और समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Share this story