इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू 

 

प्रदेश के चुनिंदा स्टार्टअप्स को देगा प्रदर्शन का अवसर 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का इनोवेशन हब माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो नोएडा में शामिल हो रहा है। 21 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में इनोवेशन हब के नेतृत्व में 40 इनोवेटिव स्टार्टअप भाग ले रहे हैं। शो में देश विदेश के तमाम बड़ी कंपनियां और खरीदार हिस्सा ले रहे है। इस अवसर स्टार्टअप्स को अपने प्रोडक्टस को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम शीर्ष और सबसे नवोन्मेषी स्टार्टअप, ओडीओपी उत्पाद, जीआई-टैग उत्पाद और उत्तर प्रदेश में निर्मित कई अन्य उत्पादों का प्रदर्शन करेगा। इन स्टार्टअप्स और एमएसएमई के पास वैश्विक स्तर पर विपणन के लिए अपार मंच संभावनाएं होंगी। विश्वविद्यालय स्थित इनोवेशन हब और 15 सरकारी इन्क्यूबेशन सेंटर पूरे उत्तर प्रदेश से 50 प्रौद्योगिकी-आधारित नवीन उत्पाद-आधारित स्टार्टअप का प्रदर्शन करेंगे। स्टार्टअप्स के अलावा यहां उत्तर प्रदेश के विविध उत्पाद-श्रेणियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर स्टार्टअप को विश्व स्तर पर अपने प्रोडक्ट और स्टार्टअप को पहचान दिलाने का मौका रहेगा। शो में माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में वित्त अधिकारी श्री सुशील कुमार गुप्ता, डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित अन्य लोग भागीदारी करेंगे। शो के दूसरे दिन इनोवेशन हब नॉलेज सेशन मे प्रतिभाग करेगा जिसमे प्रदेश मे नवाचार को बढ़ावा देने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही पहल की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


टेक्नोलॉजी एंड भारतीय भाषा समिट में एकेटीयू के शिक्षक और छात्र लेंगे भाग

नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए शिक्षा मंत्रालय लगातार पहल कर रहा है। इसी क्रम में डिजिटल तकनीकी प्लेटफॉर्म में भारतीय भाषाओं के प्रयोग और प्रचार प्रसार के लिए नई दिल्ली के डॉ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 30 सितंबर और एक अक्टूबर को टेक्नोलॉजी एंड भारतीय भाषा समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों को माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में प्रो0 राजीव कुमार ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार समिट में शामिल होने के लिए हर संस्थान से कम से कम दो शिक्षक, एक शोध छात्र और एक इस तकनीकी से जुड़ा छात्र होना चाहिए। इस समिट में शामिल होने से विश्वविद्यालय के डेलीगेट को काफी कुछ अनुभव होगा। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को धरातल पर लाने की मुहिम और भारतीय भाषाओं को तकनीकी से जोड़ने की पहल की भी जानकारी होगी।


एकेटीयू के बीटेक में प्रवेश के लिए 19000 हजार ने जमा की फीस

- दूसरे चरण की काउंसलिंग आज से होगी शुरू

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक में प्रवेश के लिए  कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में चल रही प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत 23793 सीटों के अलॉटमेंट के सापेक्ष बुधवार को शाम तक करीब 19 हजार अभ्यर्थियों ने सीट कन्फर्मेशन फीस जमा कर दिया। वहीं करीब 5 हजार अभ्यर्थियों ने सीट को फ्रीज किया है। जिन अथ्यर्थियों ने सीट फ्रीज नहीं किया है उनका अपने आप सीट फ्लोट हो जाएगा। वहीं, सीयूईटी यूजी के पाठ्यक्रमों में 2817 सीटों के अलॉटमेंट में से 722 ने फीस जमा की। जबकि सीयूईटी पीजी में करीब 25 सौ आवंटित सीटों में से 570 ने सीट कन्फर्मेशन फीस जमा कर दी।  बीटेक में एडमिशन के लिए 33,793 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि 28450 ने चॉइस भरी थी। जिसमें प्रथम राउंड की काउंसलिंग के तहत 15 सरकारी संस्थानों के 4569 सीटों के सापेक्ष 3462 सीट आवंटित की गयी है। आपको बता दें कि सीट कंफर्मेशन फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 20 हजार रूपये है जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों को सीट कन्फर्मेशन फीस के रूप में 12 हजार रूपये जमा करना है। समन्वयक प्रो0 अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि दूसरे राउंड की काउंसलिंग 21 सितंबर से शुरू हो रही है।

Share this story