इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2020-21,व 2021-22 द्वारा राष्ट्रीय स्तर के चयनित बाल वैज्ञानिकों को प्रदान किये जायेंगे टैबलेट

-
नवाचारी बेस्ट आइडियाज़ देने वाले कक्षा 6 से 10 तक के राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित छात्र छात्राओं को मिलेंगे टैबलेट
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य से इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2020-21 के कुल उन्नीस व 2021-22 के कुल दस , राज्य स्तरीय प्रदर्शनी से राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनितों को टैबलेट प्रदान किये जायेंगे,
जे डी माध्यमिक कार्यालय लखनऊ के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि विगत दो सत्रों 2020-21 और 2021-22 में इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना में प्रदेश का गर्व बनकर राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों को टैबलेट देकर उनके नवाचार को प्रोत्साहित करेगी।
लखनऊ मण्डल से कुल 5 बाल वैज्ञानिकों को ये टैबलेट प्राप्त होंगे जिसमें 2020-21 के कुल 2 तथा 2021-22 योजना से कुल 3 बाल वैज्ञानिक हैं
लखनऊ मण्डल से इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2020-21 से चयनित कुल 2 बाल वैज्ञानिक
1- श्रेयांश सिंह,कैथेड्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल लखनऊ
2-नैतिक श्रीवास्तव ,न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली
इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2021-22 से चयनित कुल 3 बाल वैज्ञानिक 👇🏻
1- अविरल दीक्षित आर0एल0बी0सेक्टर-3 विकास नगर लखनऊ
2-त्रिनभ दीक्षित,मोंटफोर्ट इण्टर कॉलेज महानगर लखनऊ
3-अखिल मिश्रा डी0पी0एस0डी0पब्लिक स्कूल हरदोई
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश राज्य से विज्ञान में नवाचार करने वाले छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले टैबलेट स्वरूप इस विशेष प्रोत्साहन से इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना में छात्र छात्राओं के मध्य और रुचि का विकास होगा,और इस योजना में निश्चित रूप से नामांकन की संख्या में भी वृद्धि होगी।