एलपीएस में अन्तरशाखा हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

Debate in LPS
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के गोमती नगर स्थित श्रीरामलाल मेमोरियल प्रेक्षागृह में अन्तरशखा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
इस प्रतियोगिता में ऑल इण्डिया रोडियो की अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्ति उद्घोषिका व गवर्नमेंंट गर्ल्स कॉलेज, विकास नगर, लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसम वर्मा मुख्य निर्णायक तथा जूरी मेम्बर्स के रूप में ओम सिंह, स्वाती शर्मा तथा मनीष नागर जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था की मुख्य प्रशासिका एवं पूर्व सदस्य विधान परिषद् कान्ति सिंह एवं निरीक्षण मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ से आनन्द नगर, लखनऊ शाखा की आराध्या पाल व अदिति सिंह विजेता एवं वृन्दावन योजना, लखनऊ शाखा के हार्दिक तिवारी व मनीशिका वर्मा उपविजेता रहे। 
ग्रुप ‘बी’ से गोमती नगर शाखा के अथर्व मिश्रा तथा सुशान्त मिश्रा विजेता व सीतापुर शाखा की हर्षिता गुप्ता व आव्या शुक्ला तथा आनन्द नगर, लखनऊ शाखा की तान्या द्विवेदी व शीतल मीना उपविजेता रहीं। 
ग्रुप ‘सी’ से  माधोगंज, हरदोई शाखा की खुशी वर्मा व अंशिका सैनी विजेता तथा सीतापुर शाखा की जान्हवी श्रीवास्तव व आदर्श सिंह उपविजेता रहे। 
ग्रुप ‘डी’ से गोमतीनगर, लखनऊ शाखा के अदम्य सिंह व प्रखर पाण्डेय तथा आनन्द नगर, लखनऊ शाखा के समर्थ सिंह व आभा पटेल विजेता व सीतापुर शाखा के वरिष्ठ मिश्रा व दिनाली शर्मा उपविजेता रहे। 
ग्रुप ‘ए’ से वृन्दावन योजना शाखा की मनीशिका वर्मा, ग्रुप ‘बी’ से सीतापुर शाखा की आव्या शुक्ला, ग्रुप ‘सी’ से सीतापुर शाखा के आदर्श सिंह व ग्रुप डी से आनन्द नगर, लखनऊ शाखा के समर्थ सिंह सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुने गये।

Share this story