International yoga day देश का जनमानस योग करे तथा स्वस्थ भारत का निर्माण हो-डॉ.अरुण कुमार भरारी

Nova institute
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर नोवा इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक लघु व्याख्यान सत्र एवं आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर योग के प्रति सभी छात्र एवं छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में लघु व्याख्यान सत्र में आई. एन.ओ. उत्तर प्रदेश एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य डॉ. अरुण कुमार भरारी ने कहा कि देश का जनमानस योग करे तथा स्वस्थ भारत का निर्माण हो। योग प्रशिक्षक डॉ.नितिन सिन्हा एवं योग प्रशिक्षिका नीतू पांडेय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास,प्राणायाम,ध्यान एवं शांति पाठ करवाया गया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, निदेशक शिवाकांत,प्रधानाचार्य, डा.एस.एम. आरफीन,अविनाश सिंह,गोविंद सिंह बिष्ट तथा महेश विश्वकर्मा सहित लगभग 300 से अधिक लोगों ने सहभागिता की ।

Share this story