International yoga day अवध कॉलेजिएट के छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ *योग दिवस* मनाया

Inyernational.yoga day vasudhaiv kutumbkam
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 


इस अनमोल दिन पर *अवध कॉलेजिएट* के छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ *योग दिवस* मनाया। 
विद्यालय प्रबंधक सर्वजीत सिंह और निर्देशिका जतिंदर वालिया ने दीप जलाकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए योग दिवस की शुरुवात की। इसे सकारात्मक रूप से फैलाने के लिए, सभी बच्चो ने कई आसनों के साथ योग सत्रों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया ।एवम ओम जाप व ध्यान लगाया।

International.yoga day


संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' (आईडीवाई) के रूप में घोषित किया है। यह एक विश्वव्यापी उत्सव रहा है। इस वर्ष की थीम है ' वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग'। दरोगा खेड़ा विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदु चंदेल  व अन्य सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने योग दिवस पर हिस्सा लिया।

Share this story