International yoga day तीन दिवसीय योग कार्यशाला आयोजित

International.yoga day
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सेठ एम. आर. जयपुरिया, गोयल कैम्पस  में १९ जून से २१ जून  २०२३ तक "तीन दिवसीय योग दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला" का आयोजन सुबह ६:३० से ७:३० बजे तक योग्य प्रशिक्षक की देख रेख में किया गया। जिसमें प्रधानाचार्या डॉ.  रीना पाठक , उपप्रधानाचार्य सुशांत श्रीवास्तव एवं शिल्पी जैन ने सभी अध्यापकों के साथ कार्यशाला में सक्रियता पूर्वक भाग लिया।  इस अवसर पर छात्रों,अभिभावकों के साथ साथ आसपास के अन्य लोगों ने भी लाभ उठाया।  विद्यालय ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योगमुद्राओ को दिखाने के लिए कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया और प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अपने वीडियो भेज कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय के चेयरमैन महेश अग्रवाल ने सभी से अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाने का संदेश देते हुए कार्यशाला का समापन किया।

Share this story