इन्वेस्टेचर (बैज) सेरेमनी का एस0के0डी0 एकेडमी वृन्दावन शाखा में आयोजन

Badge ceremoney
 

..


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस0के0डी0 एकेडमी की वृन्दावन शाखा में इन्वेस्टेचर (बैज) सेरेमनी का आयोजन हुआ। 
सर्वप्रथम चयनित हेड गर्ल्स एवं हेड बॉय को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् अलग-2 हाउसेज के कैप्टेन, वाइस कैप्टेन, प्रीफेक्ट एवं डिसिप्लिन इंचार्ज को भी बैज पहनाया गया।।
इस सम्मान को देने के लिए संस्था के निदेशक  मनीष सिंह, उपनिदेशक  निशा सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा एवं उपप्रधानाचार्या अर्चना सिंह उपस्थित रही। सभी बच्चों को बैज देकर उन्हें उनकी विद्यालय के प्रति जिम्मेदारी के बारे मे बताया गया। संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने कहा कि हम अपने छात्रों को प्रतिवर्ष यह सम्मान देते हैं एवं उनकी योग्यतानुसार पद के लिए चयनित करके बैज पहनाते हैं। यह हम सभी के लिए बहुत गौरव का क्षण होता है।
अंत में सभी बच्चों ने कालेज का ध्वज लेकर शपथ ली।

Share this story