कक्षा एक से इंटर तक छात्रों में सर्वोच्च अंक लाने वाली इशिका महेश्वरी को मिला चैंपियनशिप
जीसस एंड मैरीकॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 23 का हुआ आयोजन
शिक्षा ,खेल, सांस्कृतिक गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियो को मिला गोल्ड मेडल
बलरामपुर जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज में सत्र 2022-2023 के लिए प्रतिभा सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया | पिछले सत्र में शैक्षिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को मैडल और प्रमाणपत्र दिए गए |
कक्षा 1 से 12 की वार्षिक परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक 99.6% अंक अर्जित करने वाली कक्षा 6 की छात्रा इंशिता महेश्वरी को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती नताशा बटरफील्ड द्वारा सम्मानित किया गया|इसी क्रम में खेल कूद और शिक्षणतर गतिविधियों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रशासक श्री क्रेग बटरफील्ड द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
इंटर हाउस सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला एवं एकल नृत्य में बटरफील्ड हाउस प्रथम रहा | इंटर हाउस अंग्रेजी सस्वर वाचन प्रतियोगिता में कीलर हाउस विजेता रहा | एकल गायन प्रतियोगिता में फैन्थम हाउस विजयी था | फुटबॉल और खोखो प्रतियोगिता ऐंथनी हाउस ने जीता| वालीबाल प्रतियोगिता के संयुक्त विजेता फैन्थम हाउस और कीलर हाउस रहे | वर्ष २०२२-23 के कॉक हाउस विजेता ऐंथनी हाउस बना | प्रशासक श्री क्रेग बटरफील्ड द्वारा अंथनी हाउस के हाउस मास्टर श्री एल0 बी0 सिंह उनके सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं श्री जीतेन्द्र श्रीवास्तव, अब्दुल रशीद खां, डी0 एन0 त्रिपाठी, श्रीमती निशु तिवारी और आफरीन ज़ाहिद के साथ कॉक हाउस ट्राफी प्रदान की गयी | इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रशासक श्री क्रेग बटरफील्ड ने कहा कि अगर आप गंभीरता से पढाई करेंगे और खेलकूद आदि विभिन्न गतिविधियों में अनुशासन के साथ प्रतिभाग करेंगे तो आप बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं|कार्यक्रम सञ्चालन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री जोसफ फ़र्नांडिज़ एवं श्री हाशिम खां की मुख्य भूमिका रही | कार्यक्रम में श्रीमती भारती सिंह, रचना श्रीवास्तव, गुंजन सिंह, श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री दिनेश मणि त्रिपाठी, श्री अशोक पाण्डेय, डॉ सत्येन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ भारी संख्या में बच्चे उपस्थित थे |