जन समाज सेवा संस्था ने दवाइयां कॉटन (रूई), डिटॉल, त्वचा में लगाने वाली क्रीम (पोवीमेड), कपड़े,फल एवं मिष्ठान वितरण किया

Jan Samaj Seva Sanstha distributed medicines, cotton, Dettol, skin cream (Povimed), clothes, fruits and sweets.
Jan Samaj Seva Sanstha distributed medicines, cotton, Dettol, skin cream (Povimed), clothes, fruits and sweets.
लखनऊ। होली के शुभ अवसर पर आदर्श कुष्ठ आश्रम, एल.डी. ए. कालोनी,लखनऊ में रह रहे कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिजनों को जन समाज सेवा संस्था द्वारा ज्ञानी कुलदीप सिंह जी द्वारा सभी के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की अरदास के उपरान्त संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल ने वहां रह रहे परिवारों में दवाइयां कॉटन (रूई), डिटॉल, त्वचा में लगाने वाली क्रीम (पोवीमेड), कपड़े,फल एवं मिष्ठान वितरण किया

 संस्था के अध्यक्ष सरदार रनजीत सिंह ने आदर्श कुष्ठ आश्रम एल.डी.ए. कॉलोनी लखनऊ के अध्यक्ष शिवनंदन पासवान एवं सचिव किशन कुमार शाह एवं कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी। आश्रम के अध्यक्ष  ने संस्था से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी पर ईश्वर की अपार कृपा है जो आप लोग मानव की सेवा कर अपने जीवन को सफल बना रहे हो, ऐसी कृपा परमात्मा हर किसी पर नहीं करता।

आप ईश्वर और यहां पर आने वाले रहने वालों एवं उनके परिजनों के लिए उम्मीद का एक ऐसा आसरा हो जिसके द्वारा व्यक्ति हर दुख परेशानी से लड़कर स्वस्थ और अपना जीवन यापन करता है। आप द्वारा दी जा रही सेवा सब सेवाओं से उत्तम है। लगभग 7 वर्षों से आपकी संस्था का पूर्ण योगदान हम लोगों को प्राप्त हो रहा है जिसके लिए संस्था के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दीपक गुरुनानी जी का रहा जिसमें स. अनेक सिंह ,स. कमलजीत सिंह, अमन सिंह, स. मनरीत सिंह,स. बलवंत सिंह उपस्थित रहे।

Share this story