जन समाज सेवा संस्था द्वारा लीलावती अनाथ आश्रम मोती नगर लखनऊ में बच्चों की इच्छा अनुसार जलपान एव मिठाई फल वितरित किया गये

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। दीपावली एवं बंदी छोड़ दिवस के शुभ अवसर पर जन समाज सेवा संस्था द्वारा लीलावती अनाथ आश्रम मोती नगर लखनऊ में बच्चों की इच्छा अनुसार जलपान एव मिठाई फल वितरित किया गये, संस्था के अध्यक्ष रनजीत सिंह अनाथ आश्रम के बच्चों एवं समस्त स्टाफ को शांति, शक्ति, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी, सफलता, समृद्धि, संस्कार, स्वस्थ, सम्मान, सरस्वती और स्नेह सब कुछ दे इन्ही मंगल कामनाओं सहित आप और समस्त देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल जी ने बच्चों को बताया कि जिस प्रकार जब दिया जलाते हैं तो उसके नीचे अंधेरा रह जाता है अगर उस अंधेरे को समाप्त करना हो तो उसके पास एक और दीप जलाओ जिससे दूसरे दीप की रोशनी से पहले दीप के नीचे वाला अंधेरा प्रकाश में बदल जाए, जीवन मैं भी हर व्यक्ति को अपनी सोच एवं अपने कार्यों द्वारा एक दूसरे व्यक्ति की मदद और उसका सहारा बनना चाहिए जिससे किसी के जीवन में कोई परेशानी ना हो इस कार्यक्रम में खालसा इंटर कॉलेज,एनसीसी के बच्चे एवं कुलदीप सिंह, मनरीत सिंह, अनेक सिंह, बलवंत सिंह, रंजीत सिंह उपस्थित थे।