पत्रकार का बेटा बना लेफ्टिनेंट, अब पीयूष पाण्डेय करेंगे देश की सेवा

Ramu panday

 लखनऊ(ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय)आवास विकास परिषद की गोकुल ग्राम योजना प्रथम मुन्नू खेड़ा निवासी प्रज्ञा पाण्डेय एवं रामू लाल पाण्डेय का बेटा पीयूष पाण्डेय आर्मी में लेफ्टिनेंट बना जो अब देश सेवा करेगा। इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड थल सेना अध्यक्ष मनोज पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई जिसमें लखनऊ के पीयूष पाण्डेय लेफ्टिनेंट बने।

गौरतलब है कि पीयूष पाण्डेय की स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरसंड लखनऊ से हुई। नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे से ग्रेजुएशन एवं तीन वर्ष की ट्रेनिंग पूरी की। तत्पश्चात एक वर्ष आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग पूरी की। चार वर्ष की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शनिवार को लेफ्टिनेंट बनकर परिवार को गौरवान्वित किया।

उल्लेखनीय है कि मां प्रज्ञा पाण्डेय एवं पिता आर एल पाण्डेय पेशे से पत्रकार हैं। छोटा भाई प्रत्यूष पाण्डेय लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएससी  कर रहा है।

Share this story