Shaheed udham singh balidan diwas मरीज को जूस, बिस्किट, ब्रेड एवं उनके परिजनों को भोजन वितरित किया गया

Shahid udham singh
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर **जन समाज सेवा संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मरीज को जूस बिस्किट ब्रेड एवं उनके परिजनों को भोजन वितरित किया गया**संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि सरदार  उधम सिंह का पूरा नाम शहीद-ए-आजम सरदार उधम सिंह था। माता पिता का नाम नारायण कौर और सरदार तेहाल सिंह था। इनका जन्म 26 दिसंबर 1899 में पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम क्षेत्र में हुआ था। यह पेशे से क्रांतिकारी थे जलियांवाला बाग में शहीद निर्दोष भारतीयों का प्रतिशोध लेने वाले, भारत माता के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी, अमर शहीद  सरदार उधम सिंह जी 
 की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि कोटि-कोटि नमन किया  संस्था  के महामंत्री सरदार वीरेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने बालों का धन्यवाद किया संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल जी ने इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी संस्था समय-समय पर करती रहेगी इस यादगार दिन को महत्वपूर्ण बनाने में निरंजन जोहरी ,सरदार अनेक पाल सिंह ,अमन सिंह, कमलजीत सिंह सूरज, अंकित, रंजीत सिंह, मनरीत सिंह का योगदान रहा।

Share this story