अवधी एवं लोक गायिका शिप्रा के द्वारा कजरी, घेरी आई सावन की बदरिया न, बरसन लगी बदरिया, सखी बरसे झमाझम पानी आदि मनमोहक प्रस्तुतिय़ा 

Sawan ki hariyali geet

 लोकसंक्रति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित "तीज उत्सव” कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आरोही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हरियाला सावन गीतो पर आयोजित सावन मास के उपलक्ष्य में 
 "तीज उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन महिला आर्टिस्ट एसोशियशन *माँ* एवं  अकादमी की रसमंच योजना के अंतर्गत वाल्मीकि रंगशाला मे फाउंडेशन की अध्यक्ष, अवधी एवं लोक गायिका शिप्रा के मार्गदर्शन में सावन मास के अंतर्गत गाए जाने वाला कजरी ,मेंहदी,झूला,हिंडोला, चौमासा बारामासा आदि लोकगीत एवं लोकनृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम का सनचालन किरन शिप्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Sawan ke geet

कार्यक्रम का आयोजन लोकसंक्रति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से किया गया। जिसमे शैंकी, राहुल,अभिशेख,  हेमू,सर्वोत्तम श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, यशस्वी, दीपाली निगम प्रियंका दीक्षित,मंजुल रायजादा,ऐश्वर्या चंद्रा,आनंद श्रीवास्तव,मोहम्मद उमर,प्रदीप कुमार,नीतू सिंह, आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। अवधी एवं लोक गायिका शिप्रा ने कजरी, घेरी घेरी आई सावन की बदरिया न, बरसन लगी बदरिया रूमझूम के,हिंडोला झूलन आई बलमा,सखी बरसे झमाझम पानी गाकर मनमोहक प्रस्तुतिय़ा दी गयीI
इसअवसर पर आरोही वेलफेयर फाउंडेशन कि सचिव मोना चंद्रा, उपाध्यक्ष अनमोल, समाजसेवी एवं महिला आर्टिस्ट एसोशियशन *माँ* की अध्यक्ष नीशू त्यागी, दबीर सिददीकी सौरभ कमल आदि मौजूद रहे

Share this story