कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर ने निकाली वन महोत्सव जागरूकता रैली

Kirti public school
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

बाराबंकी। कृति पब्लिक स्कूल प्रतिवर्ष जुलाई माह को वन महोत्सव माह के रूप में मनाता है। प्रदेश सरकार की पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत विद्यालय के सभी बच्चों और कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर और अपने घर के पास एक हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए जिसमें नीम, जामुन,सागौन, अमरूद ,अशोक इत्यादि हैं।आज कृति पब्लिक स्कूल के बच्चों, शिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों ने तहसील मुख्यालय रामस्नेहीघाट से वन महोत्सव जागरूकता रैली निकाली और राह में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी गणों को पौधे भेंट किए।

Kirti public school

उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली ने उपजिलाधिकारी महोदय को ,पुलिस निरीक्षक जटाशंकर मिश्रा और रामस्नेहीघाट थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी और उनके कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को पौधे भेंट किए। श्रुति,उर्वी,श्रेयांश,हर्ष, सार्थक ,सौरभ ने सभी अधिकारियों, पत्रकारों, व्यापारियों और राहजनों को सम्मानपूर्वक लोगो लगाया और पौध वितरण किया। कक्षा छह और नौ द्वारा आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में शिक्षिका निशिमा श्रीवास्तव और अंजू ने भाषण और लघु नाटिका द्वारा वनों का महत्व बताया और सभी को पेड़ लगाने और बचाने के लिए प्रेरित किया।


कृति परिवार सदैव पर्यावरण संरक्षण के प्रति कृतसंकल्प है और अपने विद्यार्थियों को भी जागरूक नागरिक बना रहा है।

Share this story