लायन्स क्लब लखनऊ सुरभि द्वारा सेट जोसेफ की सभी शाखाओं में वृहद वृक्षारोपण-

बच्चों को दिया वृक्षों व पर्यावरण संरक्षण का संदेश-
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ. सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की सभी शाखाओं में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें लायन्स क्लब इण्टरनेशनल लखनऊ सुरभि की पर्यावरण चेयर पर्सन लायन रेहाना हुडा एवं उनकी टीम ने सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ लायन पुष्पलता अग्रवाल ने विद्यालय प्रधानाचार्या व बडी़ संख्या में बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
सघन वृक्षारोपण के
इस अवसर पर नीम, आंवला, जामुन, पीपल, पाकड़ आदि के इक्यावन औषधीय पौधों को रोपित किया गया। जो लायन सीमा अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर बच्चों के लिये एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने वृक्षों के महत्व और पर्यावरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर लायंस क्लब सुरभि की प्रेसिडेंट लॉयन अनुपम चौधरी लॉयन एस0के0 मुखर्जी दादा, लायन अंजू गुप्ता, लायन सुनीता पांडे लायन राखी अग्रवाल लॉयन बंदना खंडेलवाल लायन मीरा सिंह लायन विनीता यादव व अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।