लोकबंधु अस्पताल को सरकार की तरफ से आभा को सुचारू रूप से चलने के लिए 8 लाख रुपया दी गई प्रोत्साहन राशि
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में चल रही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत चल रही आभा परियोजना में लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आए करीब 50 प्रतिशत मरीजों को आभा का लाभ पहुंचाने में आगे रहा है । आभा भारत सरकार की तरफ से चल रही एक परियोजना है जिसमे मरीजों को बिना लंबी लाइन में लगे अपने स्मार्टफोन से आधार के द्वारा टोकन के जरिए अपना पर्चा बनवा रहे है। जिसमे समय की बचत काफी बचत होती है तथा मरीज को जल्द इलाज भी मिलता है। भारत सरकार की इस परियोजना को सफल बनाने के लिए अस्पताल को सरकार की तरफ से आभा को सुचारू रूप से चलने के लिए 8 लाख रुपया प्रोत्साहन राशि भी दी गई जो की पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। आभा के नोडल अधिकारी डा0 अजय शंकर त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय इस परियोजना पर प्रतिदिन निगरानी रखते है साथ ही साथ मरीजों को अनाउंसमेंट करे के स्वयं जागरूक भी करते है। उन्होंने आभा के लिए डेडिकेट 4 पटल तैयार किए साथ ही साथ जिस मरीज के पास स्मार्ट फोन नही हो उनके लिए 2 बायोमेट्रिक द्वारा आभा परियोजना का लाभ की भी व्यवस्था को गई है।