भगवान परशुराम का फरसा सुरक्षा का प्रतीक है: डॉ स्वामी राम अवस्थी
Sep 18, 2023, 20:59 IST

भगवान परशुराम का फरसा सुरक्षा का प्रतीक है: डॉ स्वामी राम अवस्थी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री परशुराम शौर्य संगठन के संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉक्टर स्वामीराम अवस्थी ने कहा कि भगवान परशुराम का फरसा संहार का ही नहीं अपितु सुरक्षा का प्रतीक है।आज के युग में ब्राह्मण जातियों का ह्रास हो रहा है। ऐसे में सभी ब्राह्मणों को एकजुट होना होगा ।हमारा संगठन सर्वजन के हित में तत्पर ता पूर्वक कार्यरत है , और शोषित ब्राह्मण वर्ग हितों की रक्षा के लिए समाज को जागृत करने का काम कर रहा है।गरीब ब्राह्मण के बच्चों का योग पवित्र गरीब कन्याओं का विवाह हमारे संगठन के द्वारा कराया जाता है । हर जगह मेरी टीम हर समय तत्पर रहते हैं जो गरीब बच्चे की एजुकेशन नहीं हो पा रही है आर्थिक स्थिति के कारण, हमारा संगठन उन बच्चों का भी सहयोग करता है।