बाबा विनोबा की निवास कुटिया में पवनार गांव के प्यारे बच्चों ने की  प्रार्थना 

बाबा विनोबा की कुटिया
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

वर्धा, महाराष्ट्र। ब्रम्ह विद्या मंदिर पवनार में बाबा विनोबा की कुटिया में रामहरि के पास  पवनार गांव के छोटे छोटे बच्चों को नंदिनी लोकमित्र शिविर अहमदाबाद से शुभांगी बहन और राधा बहन की  वापसी अभी दो दिन पहले हुई।  उसके बाद पवनार गांव की राधा डगबार बहन और वैष्णवी भाविक बहन,वेदांत ,सुहानी, श्लोक , पूर्वा,अश्वनी आदि गांव के छोटे छोटे बच्चों को लेकर आज विनोबा आश्रम के दर्शन कराने ब्रम्हविद्या मंदिर लेकर आई ।सभी बच्चों को नाममाला कंठस्थ होना बड़ी बात है।

बाबा विनोबा की कुटिया

उन सभी ने बाबा के समक्ष बैठकर प्रार्थना की। आश्रम में साम्य पथ,कर्म पथ , ज्ञान पथ दिखाए।जहां बहने ऋषि खेती करती वह स्थान भी बच्चों ने देखा। बच्चों ने भी श्रम करने का संकल्प किया।विनोबा विचार प्रवाह की ओर से राधा बहन और वैष्णवी बहन को साधुवाद।इसी प्रकार गांव के बच्चों में विनोबा विचार के बीज बोना है।  दीदी लोगों के आशीर्वाद सभी को मिले।

Share this story