लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की सिक्ख परिवार के लिए इंसाफ की मांग

Sikh parivar keliye insaf ki.mang
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय


लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक आपातकालीन बैठक सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा की अध्यक्षता में गुरुद्वारा सदर कैंट में हुई। जिसमें महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी, प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत, तेजपाल सिंह रोमी, हरमिंदर सिंह टीटू, सरदार इंदर सिंह, कुलदीप सिंह सलूजा सहित कमेटी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
     राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि 24 सितंबर 2023 को कानपुर में एक सिक्ख परिवार अमोल सिंह भाटिया के ऊपर जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है और लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसकी कठोर शब्दों में निंदा करती है। हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से यह मांग करते हैं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।
      महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ बहुत हल्की धाराओं में एफ.आई. आर दर्ज की गई है जबकि उन लोगों ने पूरी तरह से दबंगई और गुंडई से पीड़ित परिवार जो कि पूरी तरह से निर्दोष था उसके ऊपर जानलेवा हमला किया उनका गंभीर चोटें आई हैं यहां तक कि उनकी एक आंख की रोशनी भी लगभग चली गई है। ऐसे में उनके ऊपर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उनको तुरंत गिरफ्तार करके जेल में डाला जाना चाहिए ताकि कानून और व्यवस्था बनी रहे, और जनता में न्याय व्यवस्था के प्रति भरोसा बना रहे।
       कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लखनऊ गुरुद्वारा  प्रबंधक कमेटी ज्ञापन देगी जिसमें दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके और दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो हम सबको माननीय मुख्यमंत्री जी के इंसाफ पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
        बैठक में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी पूरी एकजुटता प्रदर्शित की और यह संकल्प व्यक्त किया कि दोषियों के खिलाफ जब तक कठोर कार्रवाई नहीं होती तब तक हम इंसाफ के लिए आवाज को उठाते रहेंगे।

Share this story