Lucknow public college  डॉ. एस. पी. सिंह ने किया मेधावियों को सम्मानित

Lucknow public school
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विनम्र खण्ड, गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज के श्री राम लाल मेमोरियल प्रेक्षागृह में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में, इस वर्ष आई. ए. एस. में चयनित एल. पी. एस. के पूर्व छात्र आयुष गुप्ता (रैंक-180) तथा रोहित कर्दम (रैंक-517) सहित लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज की सभी शाखाओं के वर्ष 2023 के कक्षा 12 के 624 मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के डीन डॉ एस. पी. त्रिपाठी, संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह एवं पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह द्वारा आकर्षक पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र, शॉल व बाल-वृक्ष देकर सम्मानित किया गया I

Lucknow public school

इस अवसर पर कक्षा 12 के उन 53 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो किसी न किसी विषय में 100 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए I इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वे 60 छात्र भी सम्मानित किये गये जिनका विभिन्न कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है । समारोह में प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार, डायरेक्टर्स – नेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी, सभी प्रिंसिपल्स, अभिभावकगण, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Lucknow public school

Share this story