लखनऊ पब्लिक काॅलेज सहारा स्टेट्स ने मनाया एनुअल डे
Sep 11, 2023, 12:25 IST


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स ने आज अपना एनुअल डे बड़े धूमधाम से एलपीसी गोमतीनगर के प्रेक्षागृह में मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई.ए.एस., जी. बी. पटनायक (सेवानिवृत्त), डायरेक्टर्स: नेहा सिंह, हर्षित सिंह व उपनिदेशक-प्रधानाचार्या मीना टांगड़ी ने मेघावियों को सम्मानित किया। निदेशक हर्षित सिंह ने अपने भाषण के माध्यम से मानव मूल्यों को जीवन में उतारने की बात कही। कार्यक्रम में लेखक सुभाष भल्ला, अनीता चौधरी, डॉ रितु सिंह, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।