लखनऊ व्यापार मंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
बारिश बंधु की बैठक में जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि राज्य कर जीएसटी के द्वारा 2017-18 की जीएसटी की नोटिस भेजी जा रही है जिसमें व्यापारी को कम जानकारी एवं पोर्टल सही से काम न करने की वजह से काफी गलतियां हुई हैं छोटे-छोटे व्यापारी मैनुअल डाटा बनाते हैं जिसमें मानवीय त्रुटि हो जाती है जिसके कारण नोटिस भेजकर पेनाल्टी एवं ब्याज की वसूली की जा रही है जो कि उचित नहीं है पेनाल्टी एवं ब्याज की छूट मिलनी चाहिए .
2. GSTR-3B में आईटीसी GSTR-2B से ऑटो पापुलेट होती है जिसे हम क्लेम करते हैं परंतु GSTR-9 जनरेट होता हैGSTR-2A से दोनों में यह फर्क होता है GSTR-2B में जिस माह में क्रेता व्यापारी के द्वारा जिस माह के GSTR-1 में आपकी खरीद को अपलोड कर फाइल करेंगे उस माह में आईटीसी सो होगी परंतु GSTR-2A में जिस माह की खरीद होगी उस माह में शो होगी इसलिए यह दिक्कत जीएसटीआर 9 में आती है क्योंकि कभी-कभी क्रेता व्यापारी के द्वारा gstr-1 फाइल करने में 1 दिन लेट हो जाने पर वह आईटीसी अगले माह के gstr-2B में सो होगी परंतु जीएसटीआर 2A मैं उसी माह में तो हो जाएगी। जीएसटी काउंसिल के द्वारा कहा गया है कि कोई भी छूट हुई आईटीसी का क्लेम अगले वर्ष के सितंबर माह तक की जा सकती है। ऐसे में जीएसटीआर 9 के कालम नंबर 6 मैं ऐसा कोई कॉलम नहीं बना है जिसमें वित्तीय वर्ष एवं पिछले वर्ष पीआरटीसी को अलग-अलग दिखाया जा सके। जिससे जीएसटीआर 9 के कालम नंबर 8 सी में टैक्स अंतर शो करता है जिससे तमाम नोटिस बन जाती हैं.
*सुझाव* आत जीएसटीआर 9 के कॉलम नंबर 6 में ऐसा कालम बनाया जाए जिसमें वित्तीय वर्ष एवं पिछले वर्ष टैक्स को अलग-अलग दिखाया जा सके।
*यातायात परिवहन एवं पुलिस विभाग*
1. सड़क भू माफियाओं ने चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क के दोनों छोर और उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन के निकास मार्ग और नक्शा तिराहे के टर्निंग को भी अवैध कब्जे करा कर बेच दिया है सड़क भू माफियाओं के गुर्गे अवैध वसूली करते हैं।
2. मीना बेकरी चौराहे पर 3 शराब के ठेके हैं 4 ग्राम यहां दिनभर शराबियों का जमावड़ा बना रहता है यहां नशेड़ी आए दिन व्यापारी व ग्रहको से नोकझोंक क्यों गाली गलौज करते रहते हैं इनसे चुनौती की घटना अक्सर होती रहती हैं। अतः पुलिस बूथ बनाकर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।
3. बुद्धेश्वर चौराहे पर आम की मंडी लगती है जिससे भीषण जाम लगा रहता है स्थानीय व्यापारियों के व्यापार प्रभावित होता है अतः समस्या को देखते हुए यह मंडी बुद्धेश्वर चौराहे से उठाकर शाहदरा मस्जिद मोहान रोड पर स्विफ्ट की जाए।
4. चिनहट बाजार में विधायक चौराहा जो की कई मार्गों का लिंक मार्ग है जिस पर लगातार ट्रैफिक का दबाव बना रहता है अतः पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।
5. शहर भर में लगभग 300 से अधिक लोहे से जुड़े व्यापारी कारोबार करते हैं 90% माल का परिवहन पिकअप छोटा हाथी टाटा आदि वाहनों से होता है लोहे की सरिया या इंगल आदि 15 से 20 फिट के बीच के होते हैं और शहर के अंदर माल भेजने के लिए उक्त वाहनों से ही परिवहन विभाग किया जाता है एवं अन्य कोई साधन नहीं है जिससे कराया जा सके।
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान काटकर भारी-भरकम जुर्माना वसूला जाता है
6. लाटूश रोड श्री राम रोड डिबेट रोड मेडिसिन मार्केट नादान महल रोड सुभाष मार्ग आदि जगहों पर लोडर वाहन एवं अन्य वाहन खड़े होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है अतः ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कराकर खड़े वाहनों को हटाया जाए एवं लोडिंग अनलोडिंग के वाहनों को निर्धारित समय के लिए खड़े होने दिया जाए।
7. शहर भर में चोरी चुनौती की घटनाएं बढ़ गई हैं उस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
8. लखनऊ व्यापार मंडल टैक्सी ई-रिक्शा पार्किंग की जगह चिन्हित होनी चाहिए ताकि सड़क पर पार्किंग कर सवारी ना बढ़ाएं और उतारे 9 शहर भर में ई- रिक्शा का अतिक्रमण जाल फैला हुआ है जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन भैया वाह होती जा रही
*एलडीए /लोक निर्माण / स्मार्ट सिटी*विभाग*
1.स्मार्ट सिटी के तहत लग रहे कैमरों को घनी बाजारों के अंदर जैसे चौक सर्राफा अहियागंज अमीनाबाद भूतनाथ डालीगंज आदि हाईटेक कैमरे लगाए जाएं ताकि व्यापारियों के साथ चोरी डकैती जादू की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
2. नखास मार्केट के अंदर बनी एलडीए मार्केट में पार्किंग पर अवैध कब्जा है जिसे खाली कराकर पार्किंग के लिए आरक्षित किया जाए। इसके पूर्व की बैठकों में भी आपके संज्ञान मे लाया गया था परंतु विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि विभाग के जिम्मेदा स्वयं उदासीन एवं सनलिप्त हैं
*बिजली विभाग*
1. स्मार्ट सिटी के तहत बिजली पर काफी पैसा दे किया गया है परंतु उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है पूर्णविराम जैसे गर्मी बड़ी है वैसे ही ट्रांसफार्मर का जलना क्यों जुड़ना जैसी समस्याएं बनी हुई हैं ट्रांसफार्मर जलने पर और बताया कि 1 से 8 घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहती है। माननीय मुख्यमंत्री का सपना शहर को 24 घंटे निर्धारित बिजली देना पानी फेरना जैसा साबित हो रहा है
*जल निगम /फायर ब्रिगेड विभाग*
1. पूर्व में बने फायर हाइड्रेंट प्वाइंट को पुनः जीवित किया जाए और हर बाजार में नए फायर हाइड्रेंट पॉइंट बनाए जाएं
2. घनी बाजारों में जहां हाईटेड पॉइंट नहीं है वहां पर बोरिंग करा कर समुचित जल की व्यवस्था की जाए ताकि दुर्घटना होने पर फायर की गाड़ी को बाजार में ही समुचित पानी मिल सके जिससे जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सकेगा
3.बाजारों में पेयजल की अधिक समस्या है जिसका निदान तत्काल कराया जाए
4.गर्मी अधिक हो रही है जिसको देखते हुए ठंडे जल की मशीनों को जगह-जगह लगाया जाए।
*नगर निगम विभाग*
1. कपूरथला में व्यवसाय कांप्लेक्स हैं जिसके अंतर्ग नव बहुखंडी भवन एवं 1 एलडीए शॉपिंग कंपलेक्स आदि है व्यापारिक प्रतिष्ठान कोचिंग सेंटर बैंक एवं सिनेमा हॉल आज बहुउद्देशीय व्यापारी गतिविधि वाला अति महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस क्षेत्र की सबसे गंभीर समस्या किसी भी कांप्लेक्स में सार्वजनिक पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण जिसके कारण ग्राहकों को आवागमन में होने वाली असुविधा से क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है एवं ला एंड आर्डर की समस्या बनी रहती है
2. शहर भर में अतिक्रमण का बुरा हाल है जैसे अवध चौराहा कामा आलमबाग बाजार चारबाग स्टेशन के सामने मेट्रो के नीचे अमीनाबाद रकाबगंज चौराहा नखास हैदरगंज तिराहा विक्टोरिया स्ट्रीट चौक भूतनाथ महानगर निशातगंज बुद्धेश्वर चौराहा कैसरबाग आज बाजारों में ठेले वाहन पार्किंग आदि से अतिक्रमण फैला हुआ है
3. अतिक्रमण अभियान चलाकर अधिकारी भूल जाते हैं जिससे वहां पर पुनः अतिक्रमण लग जाता है एक अतिक्रमण निगरानी समिति के साथ-साथ पोर्टल बनाया जाए निगरानी समिति अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दे ताकि तथ्य को छुपाया ना जा सके पोर्टल पर आम आदमी को भी अतिक्रमण की फोटो भेजने का अधिकार होता कि कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर जाकर वहां के अतिक्रमण की फोटो अपलोड कर सके
4. बाजारों में दुपहिया वाहन पार्किंग की जगह चिन्हित कर छोटी पार्किंग बनाई जाए
5. बैंक आदि के बाहर तमाम वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं सभी बैंकों को निर्देशित किया जाए वाहन खड़े करवाने के लिए गार्ड की नियुक्त की जाए ताकि सही ढंग से वाहन खड़े हो सके
6. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए गए कार्य हेतु सड़क खोद डाली परंतु कार्य पूर्ण हुए लगभग 6 माह बीत चुके हैं अभी तक सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है जैसे चौक गोल दरवाजा के अंदर से लेकर अकबरी गेट तक खून खून जी रोड आज बरसात का मौसम है इसे तत्काल ठीक कराया जाए।