लखनऊ की साहित्यकार मंजूषा श्रीवास्तव "मृदुल" को साहित्यिक सेवा के लिए ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित
Mon, 31 Jul 2023
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
जयपुर, राजस्थान। भव्या फाउंडेशन के संयोजन में कैंसर पीड़ितों, शारीरिक रूप से अक्षम, आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों और लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 सम्मान समारोह *जयपुर राजस्थान संपन्न हुआ* ।
जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। लखनऊ की साहित्यकार मंजूषा श्रीवास्तव "मृदुल" को साहित्यिक सेवा के लिए ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।