डिजिटाइजेशन के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

Memorandum given to the Block Education Officer in protest against digitization
Memorandum given to the Block Education Officer in protest against digitization
हरदोई : डिजिटइजेश के विरोध मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी, टोडरपुर को दिया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व मे शिक्षकों ने ज्ञापन प्रभाष श्रीवास्तव को दिया बताते चले कि शासन ने विद्यालय मे दो टैबलेट उपलब्ध कराए जिसमें उपस्थित के लिए व 17 पंजीकाओं को डिजिटल करने का दबाव बनाया जा रहा है

जबकि शिक्षकों का कहना है कि लम्बे समय से हम लोग शीतकालीन व ग्रीषमकालीन अवकाश के स्थान पर 30 ई0 एल 0, हाफ डे लीव आदि की मांग कर रहे है, घर के समीप स्थानांतरण की मांग कर रहे जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई ज़ब तक इन मांगों पर विचार नहीं किया जाता साथ ही विभाग द्वारा विभागीय सिम उपलब्ध नहीं कराया जाता तबतक हमलोग इसी तरह विरोध करते रहेंगे।


अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा है कि विद्यालय की पोजीसन ऐसी है कि विपरीत मौसम मे समय मे विद्यालय कैसे पहुंचा जाए यह बड़ा प्रश्न है इसका जवाब किसी के पास नहीं है मंत्री रूपेश अवस्थी ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ कि मानव सम्पदा का सर्वर काम नहीं करता ऐसे मे ज़ब सभी लोग एक साथ उपस्थित भेजेंगे तब सर्वर कैसे काम करेगा यह यक्ष प्रश्न है शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा किए बिना संघ तुगलकी फरमानो का विरोध करता है धरना सभा को आशीष सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर आशीष प्रताप सिंह,अनिल वर्मा,अशोक कुमार,रामसागर, दुर्गेश मिश्रा, अंकित अवस्थी, उदय प्रताप, अभय सिंह, प्रेम सिंह, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।

(अम्बरीष कुमार सक्सेना)

Share this story