कृति पब्लिक स्कूल में मेघावी छात्र सम्मानित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
बाराबंकी कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर में आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धक हिमांशु सिंह जी एवं प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली ने की।

उन्होंने सभी को बच्चों के उत्तम परीक्षा परिणाम की बधाई दी और उनके अथक परिश्रम की प्रशंसा की। अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक हिमांशु सिंह जी ने कहा कि बच्चों को अपनी रुचि अनुसार विषय का चयन करना चाहिए और अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए निरन्तर प्रयास करें। सम्मानित छात्र छात्राओं को नकद धनराशि ईनाम स्वरूप मिली।
पल्लवी वर्मा ,प्रज्ञा गुप्ता ,शैल पांडे, वर्तिका कश्यप,उर्वी जैन,कृतिका शर्मा, आर्यन जयसवाल,श्रुति सिंह, कृतिका सोनी,जयशिव त्रिपाठी,अधिराज प्रताप सिंह,जानवी गुप्ता को टाप दस मेघावी घोषित किया गया। प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली ने अपने बधाई संदेश में सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और कक्षा ग्यारहवीं के लिए अपने भविष्य और कैरियर को ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान बनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा सदा बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही है।इस सत्र से विज्ञान और कामर्स विषयों में कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई आरम्भ हो गयी है और क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छा चयन कृति पब्लिक स्कूल है।
