51वीं स्टेट तैराकी चैम्पियनशिप में बतौर अतिथि आमंत्रित करने पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह को दिया न्यौता

Invitation for

 
नीमच,  आगामी 1 से 4 जून तक नीमच शहर में होने वाली 51वीं स्टेट चैम्पियनशिप को लेकर लगातार तैयारियां का दौर जारी है। मप्र राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान तथा जिला तैराकी संघ व नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा के स्वीमिंगपुल पर होने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर के तैराक शामिल होंगे।

 जिसमें कई जनप्रतिनिधि व वरिð नेतागणों को भी आयोजन में बतौर अतिथि शामिल होने के लिए जिला तैराकी संघ द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में बुधवार को संघ पदाधिकारी प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह के मंदसौर जिले में सीतामऊ आगमन पर उनसे मिला। जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री जयर्वधनसिंह को राज्य  तैराकी प्रतियोगिता का आमंत्रण पत्र सौंपा। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और आने का भी आश्वासन दिया 

Share this story