पर्वतारोही अभिनीत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर आगामी अभियान की दी जानकारी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई।
पर्वतारोही अभिनीत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके अपने पर्वतारोहण क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए, अपने आगामी अभियान के लिए विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही अभिनीत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई देकर पर्वतारोही का हौसला बढ़ाया ।
मुख्यमंत्री ने अभिनीत को बधाई दी और कहा जीवन में इससे भी बड़े आप रिकार्ड बनाओ और देश, प्रदेश का नाम ऐसे ही रोशन करते रहो।
पर्वतारोही अभिनीत ने प्रकृति बचाओ अभियान के बारे में बात की।
पर्वतारोही को बीते कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ने राजभवन में सम्मानित किया था।
पर्वतारोही अभिनीत ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड बनाकर भारत के प्रथम पर्वतारोही बन गए हैं जिन्होंने केदारकंठा ट्रेक पीक पर सबसे कम समय में चढ़ाई की हैं।
साथ ही पर्वतारोही ने देश की कई चोटियों पर चढ़ाई करके देश का तिरंगा बड़े ही शान से फहराया है।
पर्वतारोही अभिनीत बचपन से ही कुछ अलग करके देश का नाम रोशन करना चाहते थे, लेकिन अभिनीत की अर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण इन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों से कई बार मुलाकात की। पर्वतारोही अभिनीत को जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद ने भी आर्थिक मदद देने की बात कही थी।
पर्वतारोही अभिनीत ने इंटर की पढ़ाई के दौरान अपने शिक्षकों से इसकी जानकारी ली, फिर इसके बाद बिहार की प्रथम पर्वतारोही मिताली प्रसाद से मुलाकात करके पर्वतारोहण क्षेत्र की जानकारियां हासिल करने के बाद अभिनीत का दाखिला जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटैनिरिंग पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुआ। इसमें कई लोंगो( समाजसेवी डाक्टर नृपेंद्र वर्मा, बड़े भाई नागेश , व पिता चंद्रपाल , प्रधान गिरधरपुर राहुल मौर्य, पुरवा प्रधान छबिनाथ मौर्य, प्रधान तेजपाल , संकुल प्रभारी राम प्रताप सिंह व मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश के संस्थापक राम सजीवन मौर्य व अन्य पदाधिकारियों ने मदद की।
पर्वतारोही ने बड़े ही लगन व मेहनत से बेसिक, एडवान्स कोर्स करके ए ग्रेड प्राप्त करके पर्वतारोही बने।
पर्वतारोही अभिनीत ने जनपद के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार को धन्यवाद दिया।