पर्वतारोही की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा- अंजू बाला

Anju bala
 

हरदोई,(अम्बरीष कुमार सक्सेना) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य एवं पूर्व सांसद अंजू बाला ने जनपद निवासी युवा पर्वतारोही अभिनीत के गाँव पहुँचकर उसे सम्मानित किया और उनकी सफलता पर बधाई दी।

 विकासखण्ड कोथावां के ग्राम सांता पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य एवं मिश्रिख लोकसभा की पूर्व सांसद अंजू बाला ने यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट ऐल्ब्रुस पर तिरंगे को फहराकर वापस लौटे जिले के युवा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पर्वतारोही के पूरे परिवार से मुलाकात की और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। गांव में जमा ग्रामीणों तथा गणमान्यों की भारी भीड़ के बीच युवा पर्वतारोही की सराहना करते हुए अंजू बाला ने कहा कि छोटी सी उम्र में अदम्य साहस का परिचय देकर देश ही नहीं बल्कि विदेश जमीं पर परचम लहराकर पूरे देश को गौरवान्वित करने का जो कार्य किया है वह देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

Anju bala

उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण अंचल से निकाला यह युवा ऐसे ही नित नए कीर्तिमान स्थापित कर देश का गौरव बढ़ाते हुए इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अपना नाम लिखे ऐसी मेरी शुभकामना है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान तेजपाल वर्मा, बेनीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा, एडवोकेट नीलमणि सिंह, रजनीकांत पटेल, विजय सिंह, सुखवासी लाल वर्मा, शिवांशु, त्रिलोकी, दिलीप प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Share this story