मुखर्जी नगर हादसा, प्रशासन पर सवालिया निशान। कैसे मिली एनओसी:  खोसला

Mukharji nagar hadsa
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने मुखर्जी नगर हादसे में प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अग्निशमन वाले कह रहे हैं कि उनके पास कोई भी साधन नहीं था आग रोकने के लिए, उनके पास एनओसी कहां से आ गई अगर एनओसी नहीं थी तो किस आधार पर इतना बड़ा बच्चों का कोचिंग सेंटर चल रहा था यह भ्रष्टाचार की ही देन है।

खोसला ने अभिभावकों से भी निवेदन किया कि आप स्कूल की फीस  बढ़ाने का विरोध करते हैं मगर यह कोचिंग सेंटरों को हजारों रुपए खामा -खा फीस के रूप में दे देते हैं जबकि स्कूल में तो आपको मार्कशीट मिलती है जो  कैरियर में काम आती है मगर यह कोचिंग सेंटर तो एक भेड़ चाल है जिसमें बच्चे और अभिभावक फस फंस जाते हैं और हजारों रुपए फीस देते हैं जबकि बच्चों की सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है जबकि स्कूल में तो क्लासरूम होता है कोचिंग सेंटर को इस प्रकार बनाए जाते हैं कि कोई भी हादसा हो तो निकलना मुश्किल होता है .

यह तो ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ सभी कोचिंग सेंटर पर और सरकार पर सवालिया निशान जरूर उठते हैं। पैंथर्स पार्टी सरकार द्वारा इस पर ठोस कदम उठाने की मांग करती है और कोचिंग सेंटर में बच्चों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कड़ी पूछताछ होनी चाहिए क्षेत्र में चल रहे कोचिंग की जिम्मेदारी सभी प्रशासनिक अधिकारियों की है।

Share this story