मेरी मॉटी मेरा देश, मिट्टी कार्यक्रम से लोगों में देश प्रति सर्म्पण की भावना जागी हैंः- जय प्रकाश रावत

Localnews
 
मिशन शक्ति अभियान से महिलों एवं बालिकाओं का आत्म सम्मान बढ़ा है:-मुख्य अतिथि
मेरी मॉटी मेरा देश कार्यक्रम से गांव-गांव के लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत किया है:- अशोक रावत
18 की आयु पूर्ण कर रहे सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें:-जिलाधिकारी
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)आज रसखान प्रेक्षागृह में मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीर वंदन अमृत कलश यात्रा, देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को सर्मपित कार्यक्रम एवं मिशन शक्ति के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 सांसद हरदोई जय प्रकाश रावत ने विशिष्ट तिथि मा0 सांसद अशोक रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर मा0 सांसद जय प्रकाश रावत ने कहा कि देश के लोगों को एक सूत्र में बांधने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग अपने देश एवं देश की मॉटी के प्रति सर्मपित हो और देश के उत्थान के लिए आगे आये। उन्होने कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान के लिए जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ता है और वह देश के प्रति होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। मा0 सांसद ने कहा आज मिशन शक्ति के तहत महिलों एवं बालिकाओं का आत्म सम्मान बढ़ा है और अब वह निडर होकर किसी भी समय घर के बाहर निकल सकती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मा0 सांसद अशोक रावत ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मेरी मॉटी मेरा देश कार्यक्रम से गांव-गांव के लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत किया है तथा बलिदानियों के प्रति सम्मान बढ़ा है और मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं में जागरूकता आयी है और अब वह हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष तथा मा0 विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने भी भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए मेरी मॉटी मेरा देश तथा मिशन शक्ति के बारे में लोगों को बताया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी मॉटी मेरा देश तथा मिशन शक्ति कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने में जनपद के जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों एवं छात्राओं से कहा कि 27 अक्टूबर 2023 से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है और जो लोग 01 जनवरी 2024 को 18 की आयु पूर्ण कर रहे है या जिनका मतदाता पहचान पत्र अभी तक नहीं बना है वह अपने बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेरी मॉटी मेरा देश कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकाय, विकास खण्ड, महिला पुलिस कर्मियों, शिक्षकाओं, महिला ग्राम प्रधानों तथा छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलायी और राष्टगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, भाजपा उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, नगर मजिस्टेªट प्रशांत तिवारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, डीडी कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share this story