मेरी माटी, मेरा देश"अभियान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

meri mati mera desh
 

" ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से माई वर्थ कार्यक्रम का संचालन लखनऊ जनपद के 3 राजकीय इंटर कॉलेज व 12 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में किया जा रहा है, इसी क्रम में माई वर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत 75 वाँ "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार "मेरी माटी, मेरा देश" अभियान के अंतर्गत बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा अमर शहीदों की याद में जन जागरूकता रैली निकाली गई  ।

इस गतिविधि में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर के के शुक्ला व अन्य शिक्षक गण रविंद्र कुमार( प्रवक्ता) विनोद कुमार, डॉ. नंदलाल, भरत, डॉ. के .पी. राय , राम असरे, व अन्य गुरू जन तथा माई वर्थ  टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story