नेशनल कैडेट कोर शाखा का शुभारंभ, विद्यालय में उत्साह का बना वातावरण
Aug 4, 2023, 15:40 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
झा बरेला, हरिद्वार। झ बरेला। राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हुन नारसन की प्रांगण में ncc का शुभारंभ हुआ।
इस ncc के शुभारंभ में कर्नल और रमेश, सूबेदार मेजर की यार सिंह रावत, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर तथा सतेंद्र सिंह मुख अतिथि थे इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ncc के महत्व के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्य राकेश शर्मा जी ने उपस्थित मुख्य अतिथि का आभार वक्त किया तथा ncc प्रभारी सुशील कुमार के प्रयासों की तारीफ की।
छात्राओं द्वारा सरस्वती जी तथा स्वागत गीत द्वारा प्रस्तुति कर उपस्थित मुख अतिथियों का हृदय जी लिया। उपस्थित अध्यापकों द्वारा मुख अतिथियों का स्वागत माला तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
Ncc के खुलने से विद्यालय में उत्साह का वातावरण है।