राष्ट्रीय एकता शपथ एवं राष्ट्रीय एकता दौड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ में 31 अक्टूबर 2023 को अखंड भारत के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता शपथ एवं राष्ट्रीय एकता दौड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. भानु प्रताप सिंह ने सभी विद्यार्थियों को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण के योगदान पर चर्चा की एवं सभी से उनके मार्गों पर चलने का अनुरोध किया, जिससे राष्ट्र की सुरक्षा अक्षुण्य रहे। डॉ. सपन अस्थाना, अधिष्ठाता (शैक्षणिक) एवं कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति के कर कमलों से किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय श्रीवास्तव, उप-अधिष्ठाता (शैक्षणिक) ने किया। डॉ. हिमानी कुलश्रेष्ठा एवं विद्यार्थियों की टीम ने राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन विधिवत किया। इस अवसर पर प्रो अखंड प्रताप सिंह - कुलसचिव, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने सभी को बधाई प्रेषित की।
इसीक्रम में डॉ स्मृति श्रीवास्तव-संकायाध्यक्ष, महर्षि स्कूल ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट, डॉ नीरज जैन-संकायाध्यक्ष, महर्षि स्कूल ऑफ़ साइंस एंड ह्यूमनिटीज, डॉ कल्याण अचरज्या-संकायाध्यक्ष, महर्षि स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ शिखर वर्मा-संकायाध्यक्ष, महर्षि स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी बहुत संख्या में विश्वविद्यालय के मैदान में उपस्थित रहे।