नटखट नंद गोपाल बन गए नन्हे बच्चे ,धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सरोजिनी नगर क्षेत्र के न्यू रहीमाबाद स्थित यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल में छात्र -छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया|इसमें नन्हे -मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए| कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई राधा बनी| विद्यालय के निदेशक उमाकांत चौधरी एवं प्रबंधक ने समस्त अध्यापकों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें झूला झूल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक झांकियां एवं नृत्य की प्रस्तुति दी|बच्चों में मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता के लिए उत्सुकता वह उत्साह रहा|बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया| मटकी फोड़ने में विजेता विद्यार्थियों की टीम *(बरसाने की टोली)* को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से पुरस्कृत किया गया।