Powered by myUpchar

नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन।*

 

-- सीडीओ ने किया शुभारंभ, फिट इंडिया का एंबेसडर बनने को किया प्रेरित।_

बड़ौत/बागपत। राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने और युवाओं को फिट इंडिया अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र बागपत के परशुराम युवा मंडल द्वारा गांव खेड़की में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास ने वॉलीबाल का फीता काटकर किया। सीडीओ ने खिलाड़ियों को फिट इंडिया की स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की शपथ भी दिलाई।

Nehru yuva kendra

प्रतियोगिता में पहला मैच खेड़की प्रथम और खेकड़ा क्लब के मध्य हुआ जिसमें खेकड़ा क्लब ने खेड़की प्रथम को 11 अंक के अंतर से हराया। दूसरा मैच खेड़की प्रथम और खेड़की द्वितीय के बीच हुआ जिसमें खेड़की द्वितीय ने प्रथम को 8 अंकों मात दी। तीसरा मैच खेड़की द्वितीय और सरूरपुर टीम के बीच हुआ जिसमें सरूरपुर ने खेड़की द्वितीय को 6 अंकों से पछाड़ा। खेकड़ा बनाम सरूरपुर के फाइनल मुकाबले में खेकड़ा ने बाजी मारी। अंतत खेकड़ा क्लब प्रथम स्थान, सरूरपुर टीम द्वितीय स्थान और खेड़की द्वितीय टीम तृतीय स्थान पर रही।

Nehru yuva kendra baghpat

जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही टीमों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और खेलकूद से जुड़कर फिट बने रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही युवाओं को फिट इंडिया का एंबेसडर बनकर अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के फोटो को फिट इंडिया पोर्टल पर अपलोड किया गया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से लेखा व कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण, युवा स्वयंसेवक नीतीश भारद्वाज, देवांश गुप्ता, अमन कुमार, सुषमा त्यागी, संयम सिंह, गगन त्यागी आदि ने प्रतियोगिता आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Tags